In order to succeed, we must first believe that we can.

Always do your best. What you plant now, you will harvest later.

The will to win, the desire to succeed, the urge to reach your full potential... these are the keys that will unlock the door to personal excellence.

If you can dream it, you can do it.

In order to succeed, we must first believe that we can.

50 सामान्य विज्ञान प्रश्न उत्तर वस्तुनिष्ट सहित

We are giving 50 Hindi Questions with answers of General Science asked in many competitive exams. These all questions will very helpful to you for the forthcoming upcoming competitive exams and will increase your intelligence skills.

1. वांशिग सोडा (धोने का सोडा) क्या है? 
(a) सोडियम क्लोराइड (b) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट (c) सोडियम कार्बोनेट (d) कैल्शियम कार्बोनेट (Ans : c)

2. निम्न में से किसकी कमी के कारण अरक्तता (Anaemia) होता है? 
(a) आयोडीन (b) कैल्शियम (c) पोटैशियम (d) आयरन (Ans : d)

3. फोटोग्राफी में उपयोगी 'हाइपो' रासायनिक रूप से क्या है? 
(a) सिल्वर ब्रोमाइड (b) सोडियम थायोसल्फेट (c) सोडियम फॉस्फेट (d) सिल्वर नाइट्रेट (Ans : b)

4. किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है? 
(a) विसरण (b) अवशोषण (c) परासरण (d) इलेक्ट्रोफोरेसिस (Ans : a)

5.  'सोल्डर' किस धातु का मिश्रण है? 
(a) टिन और लेड (b) टिन और जिंक (c) जिंक और लेड (d) कॉपर और जिंक (Ans : a)

6. अपरिपक्व फल को कृत्रिम रूप से परिपक्व करने के लिए कौन-सी गैस उपयोगी है? 
(a) एथिलीन (b) एथेन (c) कार्बन डाइऑक्साइड (d) एसिटिलीन (Ans : a)

7. उस रासायनिक प्रतिक्रिया को क्या कहते हैं, जिसमें ताप की उत्पत्ति होती है? 
(a) उत्क्रमणीय प्रतिक्रिया (b) ऊष्माशोषी प्रतिक्रिया (c) तापीय प्रतिक्रिया (d) ऊष्माक्षेपी प्रतिक्रिया (Ans : d)

8.  पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं? 
(a) वसा अम्ल (b) ग्लूकोस (c) अमीनो अम्ल (d) माल्टोस (Ans : c)

9. मानव रक्त का pH लगभग कितना है? 
(a) 3 (b) 7.5 (c) 12 (d) 6 (Ans : b)

10. मानव शरीर में, सबसे प्रचुर तत्व कौन-सा है? 
(a) कार्बन (b) कैल्शियम (c) नाइट्रोजन (d) ऑक्सीजन (Ans : b)

11. कार्बन का न्यूनतम प्रतिशत निम्नलिखित में से किसमें है? 
(a) ढलवाँ लोहा (b) इस्पात (c) पिटवाँ (d) कच्चा लोहा (Ans : c)

12. अम्लता कम करने के लिए उपयोग की जाने वाली एल्लूजेल गोली (Allugel tablets) में क्या होता है? 
(a) सोडियम कार्बोनेट (b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड (c) अमोनिया (d) एल्युमीनियम हाइड्रॉक्साइड (Ans : d)

13. गैस ज्वाला (Gas flame) का सर्वाधिक तत्प भाग क्या कहलाता है? 
(a) दीप्त भाग (b) अन्धभाग (c) नीला भाग (d) अदिश भाग (Ans : c)

14. सीसा किसके साथ प्रतिक्रिया करता है? 
(a) HF (b) HCI (c) HBr (d) HI (Ans : a)

15. नाभिकीय रिएक्टर के विनिर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व अनिवार्य है? 
(a) कोबाल्ट (b) निकिल (c) जर्कोनियम (d) टंग्स्टन (Ans : c)

16. 'एन्जाइम' मूल रूप से क्या है? 
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) लिपिड (c) प्रोटीन (d) अमीनो अम्ल (Ans : c)

17. निम्नलिखित में से कौन चुम्बक से व्याकुंचित होता है? 
(a) रेडियो ​तरंगें (b) X-किरणें (c) बीटा-किरणें (d) VU-किरणें (Ans : a)

18. भारत में प्रति वर्ष 28 फरवरी को 'विज्ञान दिवस' मनाया जाता है। यह किस वैज्ञानिक की कृति से सहचरित है? 
(a) आर्यभट्ट (b) ब्रह्मगुप्त (c) सी वी रमन (d) जे सी बोस (Ans : c)

19. किसी तत्व का परमाणु भार​ निम्न में से किसके कारण होता है? 
(a) इलेक्ट्रॉन, न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन (b) न्यूट्रॉन तथा प्रोटॉन (c) इलेक्ट्रॉन तथा प्रोट्रॉन (d) इलेक्ट्रॉन तथा न्यूट्रॉन (Ans : b)

20. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक पॉलिमर का उदाहरण नहीं है? 
(a) ऊन (b) सिल्क (रेशम) (c) चमड़ा (d) नाइलॉन (Ans : d)

21. निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया गैस नहीं है? 
(a) ब्रोमीन (b) नियॉन (c) ऑर्गन (d) क्रिप्टन (Ans : a)

22. 'स्कर्वी' रोग किस विटामिन की कमी से होता है? 
(a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन C (d) विटामिन D (Ans : c)

23. मलेरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? 
(a) हृदय (b) आँत (c) स्पलीन (d) यकृत (Ans : c)

24. कौन-सा विटामिन रक्त को जमाने में मदद करता है? 
(a) विटामिन A (b) विटामिन B (c) विटामिन K (d) विटामिन C (Ans : c)

25. व्यापारिक वैसलिन का निष्कर्षण किससे किया जाता है? 
(a) पादप गोंद (b) कोलतार (c) ऊर्ण मोम (d) पेट्रोलियम (Ans : d)

26. कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है? 
(a) विटामिन K (b) विटामिन B1 (c) विटामिन B2 (d) विटामिन C (Ans : a)

27. पीतल किस मिश्रधातु का बना होता है? 
(a) ताँबा और जिंक (b) ताँबा और टिन (c) टिन और एल्युमीनियम (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : a)

28. निम्न में से किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग होता है? 
(a) लौह (b) सोडियम (c) आयोडिन (d) सल्फर (Ans : c)

29. यूरिया निम्न में से किस प्रकार का फर्टिलाइजर है? 
(a) नाइट्रोजन (b) फॉस्फोरिक (c) पोटैशियम (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)

30. पारा निम्न में से किससे आसानी से प्राप्त किया जाता है? 
(a) मरक्यूरिक ऑक्साइड (b) सिनेबार (c) कैलोमल (d) मैक्यूर ऑक्साइड (Ans : b)

31. 'क्यूरी' किसकी इकाई है? 
(a) रेडियो सक्रियता (b) प्रकाश की तीव्रता (c) खगोलीय दूरी (d) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : a)

32. निम्न में से किसमें ध्वनि का वेग अधिकतम होता है? 
(a) हवा में (b) पानी में (c) इस्पात में (d) निर्वात में (Ans : c)

33. 'निकट दृष्टि-दोष' को दूर करने के लिए किस लेन्स का उपयोग किया जाता है? 
(a) अवतल (b) उत्तल (c) अवतलोत्तल (d) बेलनाकार (Ans : a)

34. परागन के लिए निम्न में से कौन-सा तत्व आवश्यक नहीं है? 
(a) हवा (b) आग (c) पानी (d) कीट (Ans : b)

35. 'मैक संख्या' निम्न में से किससे सम्बद्ध है? 
(a) कम्प्यूटर (b) मोटर रेसिंग (c) घुड़सवारी (d) हवाई जहाज (Ans : d)

36. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं? 
(a) 206 (b) 185 (c) 200 (d) 210 (Ans : a)

37. इनमें से कौन ठोस नहीं है? 
(a) सोडियम (b) पोटैशियम (c) स्ट्रॉन्सियम (d) पारा (Ans : d)

38. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं? 
(a) तीन (b) चार (c) छ: (d) सात (Ans : d)

39. निम्न में से कौन-सा रस भोजन का पाचन करता है? 
(a) पित्त रस (b) इन्सुलिन (c) सोमेटोस्टेटिन (d) ग्लूकागोन (Ans : a)

40. एण्टीरेबीज का टीक कब दिया जाता है? 
(a) कुत्ते के कटाने पर (b) बचपन में ही (c) 5 वर्ष की आयु में (d) साँपर के काटने पर (Ans : a)

41. नीचे दिए गए ईंधन में से किसमें सर्वाधिक ऊष्मीय मान है? 
(a) कोक (b) पत्थर का कोयला(c) लकड़ी (d) प्राकृतिक गैस (Ans : a)

42. मलेरिया कौन-से मच्छर के काटने से होता है? 
(a) एडीस (b) सी-सी (c) क्यूलेक्स (d) मादा-एनोफेलिज (Ans : d)

43. प्रकाश-संश्लेषण किसमें होता है? 
(a) पेड़ों की जड़ों में (b) पेड़ों के तने में (c) फलों में (d) पेड़ों की पत्तियों में (Ans : d)

44. विटामिन A की कमी से कौन-सा रोग होता है? 
(a) रतौंधी (b) बेरी-बेरी (c) पैलाग्रा (d) रिकेट्स (Ans : a)

45. फॉस्फोरस प्रमुखता से निम्नलिखित में से किसमें पाया जाता है? 
(a) प्रोटीन (b) वसा (c) विटामिन (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)

46. समुद्र के जल में क्या पाया जाता है? 
(a) लोहा (b) जस्ता (c) टिन (d) आयोडीन (Ans : d)

47. 'हरे मेढक की पीठ पर काली धारी' वाले मेढक को वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया? 
(a) ऐसाफटिडा (b) एरीजोना टिग्रिस (c) राना टिगरीना (d) लोना एस्टेओटा (Ans : c)

48. रक्त को जमाने में कौन-सा प्रोटीन उपयोग में आता है? 
(a) फाइब्रीनोजेन (b) राइजोबियम लेग्यूमिनोसरम (c) स्टेफाइलो कक्कस (d) नोनोक्सारलोन (Ans : a)

49. सूर्य में किस गैस की अधिकता पाई जाती है? 
(a) नाइट्रोजन (b) हाइड्रोजन (c) हीलियम (d) ऑक्सीजन (Ans : b)

50. लाल रुधिर कोशिकाओं का उत्पादन ​निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है? 
(a) यकृत (b) हॉर्मोन (c) अस्थिमज्जा (d) हृदय (Ans : c)

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग

विभिन्न वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके अनुप्रयोग–

एनीमोमीटर : हवाओं की गति मापन हेतु
अल्टीमीटर : ऊंचाई मापन के लिए (विशेष प्रकार का एनेराइड बैरोमीटर) 
अमीटर : विद्युत शक्ति मापन हेतु 
एनिमोमीटर : वायु की दिशा मापन हेतु 
आडियोमीटर : सुनने की क्षमता के कम होने का मूल्यांकन करने वाली मशीन 
बैरोमीटर : वायुमण्डलीय दाब मापन हेतु 
बाइनाकुलर : दोनों आंखों से दूर की वस्तुओं को एक साथ देखने हेतु 
कैलोरोमीटर : ताप की मात्रा मापन हेतु 
क्रोनोमीटर : समुद्र में जलयानों के देशान्तर निर्धारण के लिए 
क्लिनिकल थर्मामीटर : मानव शरीर के ताप मापन हेतु 
कलरीमीटर : रंगों की सघनता का तुलनात्मक अध्ययन करने वाला यंत्र 
कम्यूटेटर : विद्युत धारा की दिशा को परिवर्तित करने वाला यंत्र 
डायनमो : यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने का उपकरण 
इलेक्ट्रोस्कोप : विद्युत धारा की उपस्थिति को पहचानने का यंत्र 
गाल्वेनोमीटर : विद्युत धारा के मापन का उपकरण 
हाइड्रोमीटर : तरल पदार्थों की सापेक्ष सघनता मापन हेतु 
हाइड्रोफोन : जल के अन्दर ध्वनि मापन 
हाइग्रोस्कोप : वायुमण्डलीय आर्द्रता के परिवर्तन को प्रदर्शित करने के लिए 
लेक्टोमीटर : दूध की सापेक्षिक सघनता मापन हेतु 
माइक्रोमीटर : छोटी दूरियों अथवा कोणों की शुद्धता के साथ मापन करने वाला उपकरण 
मैनोमीटर : गैसों के दबाव मापन हेतु 
मैग्नेटोमीटर : चुम्बकीय मोमेंट और क्षेत्र की तुलना करने के लिए 
मैरीनर कम्पास : दिशा मापन हेतु 
माइक्रोस्कोप : बहुत ही सूक्ष्म वस्तुओं को देखने हेतु 
फोटोमीटर : प्रकाश के स्त्रोत की ल्यूमिनश इंटेंसिटी की तुलना हेतु 
प्लेनीमीटर : समतल सतह के क्षेत्रफल मापन हेतु 
पाइरहेलियोमीटर : सौर्य विकिरण मापन हेतु 
पाइरोमीटर : उच्च तापमान मापने हेतु थर्मामीटर 
क्वाड्रेंट : नौवहन और खगोलिकी में ऊंचाई और कोण मापन हेतु 
क्वार्टज क्लाक : खगोलिकी आब्जर्वेशनों में प्रयोग की जाने वाली अति शुद्धतम घड़ी 
रेडियो माइक्रोमीटर : ताप विकिरण मापन हेतु 
रेन गेज (वर्षा मापी) : वर्षा मापन हेतु 
सैलिनोमीटर : लवणों की उपस्थिति और घनत्व मापन हेतु 
सीस्मोग्राफ (भूकंपमापी) : भूकंपीय लहरों की उत्पत्ति और उनके घनत्व मापन हेतु 
सेक्सटेंट : दो स्थानों के बीच की कोणीय दूरी माप हेतु 
स्पेक्ट्रोस्कोप : स्पेक्ट्रम विश्लेषण हेतु प्रयोग किए जाने वाला उपकरण 
स्फेरोमीटर : गोलाकार वस्तुओं की गोलाई मापन हेतु 
स्फिग्मोमैनोमीटर : रक्त दाब मापन हेतु 
स्प्रिंग बैलेंस : शरीर का घनत्व मापन हेतु 
स्टीरियोस्कोप : द्विविमीय चित्र देखने हेतु 
स्टेथेस्कोप : हृदय एवं फेफड़ो की ध्वनि को सुनने के लिए उपयोग किया जाने वाला चिकित्सीय उपकरण 
टैंजेंट गाल्वेनोमीटर : डायरेक्ट करेंट की शक्ति मापन हेतु 
टेलीमीटर : यात्रा के दौरान भौतिक घटनाओं के रिकार्डिंग हेतु 
टेलीस्कोप : दूर की वस्तुओं को देखने हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण 
टेलीविजन : बेतार रहित तरंगों के माध्यम से संचारित चित्रों को दिखाने वाला उपकरण 
टेली प्रिंटर : दूर स्थानों से भेजे गये संदेश को भेजने, प्राप्त करने और प्रिंट करने वाला संचार उपकरण 
थर्मामीटर : तापमान मापक उपकरण 
थर्मोस्कोप : तापमान परिवर्तन मापक उपकरण 
थर्मोस्टेट : स्थिर ताप मापन हेतु ऑटोमेटिक डिवाइस 
वर्नियर : इंच के 1/10वें भाग अथवा अन्य अति सूक्ष्म इकाइयों के मापन हेतु प्रयोग किया जाने वाला उपकरण 
विस्कोमीटर : तरलता मापन में प्रयोग किया जाने वाला उपकरण
- See more at: http://www.allexamgurublog.com/2016/08/scientific-instruments-and-their-uses.html#sthash.sr7DzLbu.dpuf

SSC सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी

The SSC CAPFs Sub Inspectors, CISF Sub Inspectors GK Questions (सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी )

1. राष्ट्रीय भारत रूपांतरण संस्था (नीति) आयोग के नए पूर्ण कालिक सदस्य के रूप में प्रो. रमेशचंद की नियुक्ति हुई है। वे क्या हैं?
(a) सुविख्यात अंग्रेजी प्रोफेसर (b) इनमें से कोई नहीं (c) सुविख्यात कृषि विशेषज्ञ (d) सुविख्यात भौतिकी प्रोफेसर (Ans : c)

2. राजनीतिक विज्ञान किसका विज्ञान है? 
(a) आर्थिक इंजीनियरी (b) सामाजिक इंजीनियरी (c) सांस्कृतिक इंजीनियरी (d) राजनीतिक इंजीनियरी (Ans : b)

3. तेज चल रही ट्रेन में एक बंद कंटेनर में वायुमंडलीय दाब और कक्ष तापमान पर कुछ गैस भरी हुई है। गैस का तापमान क्या होगा? 
(a) घटेगा (b) बढ़ेगा (c) गैस के रासायनिक संघटन के आधार पर बढ़ेगा या घटेगा। (d) अपरिवर्तित रहेगा (Ans : d)

4. माँग वक्र किसके अधीन अनियत होता है? 
(a) द्वि-अधिकार (b) अल्पाधिकार (c) शुद्ध प्रतिस्पर्धा (d) एकाधिकार (Ans : b)

5. परिक्षेपण किसे इंगित करता है? 
(a) माध्य का मान (b) केन्द्रीय माप के आस-पास डाटा का प्रसार (c) मानक विचलन का मान (d) मोड का मान (Ans : b)

6. भारत के नियंत्रक एवं महा लेखा-परीक्षक किसके लिए जिम्मेदार नहीं है? 
(a) राज्यों को भुगतान देना (b) समेकित निधि से पूँजी का निर्गम 
(c) राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का लेखांकन तथा सभी सरकारी संस्थाओं की लेखा परीक्षा (d) भारती रिवर्ज बैंक का नियमन (Ans : d)

7. भारतीय संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता और बंधुता की संकल्पना किससे प्रेरित है? 
(a) अमेरिका के संविधान (b) फ्रांस के संविधान (c) ब्रिटेन के संविधान (d) आयरिश संविधान (Ans : b)

8. संसदीय सरकार सांविधानिक लोकतंत्र का एक ऐसा रूप है जिसमें– 
(a) कार्यपालिका न्यायपालिका से आविर्भूत होती है और उसके प्रति जिम्मेदार होती है। 
(b) विधानपालिका कार्यपालिका से आविर्भूत होती है और उसके प्रति जिम्मेदार होती है। 
(c) कार्यपालिका विधानपालिका से आविर्भूत होती है और उसके प्रति जिम्मेदार होती है। 
(d) विधानपालिका न्यायपालिका से आविर्भूत होती है और उसके प्रति जिम्मेदार होती है। (Ans : c)

9. जीवाणु का संक्रमण करने वाले विषाणुओं को क्या कहते हैं? 
(a) बेसिडियम बीजाणु (b) जीवाणु विभोजी (c) क्षारकरागी (d) आधारिक पिंड (Ans : b)

10. 1526 ई. सन् के पूर्व बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया? 
(a) पाँच बार (b) चार बार (c) इनमें से कोई नहीं (d) दो बार (Ans : a)

11. कर्नेल मेमोरी के आबंटन की एक नीति को क्या कहते हैं? 
(a) स्लैब आबंटन (b) रजिस्टर आबंटन (c) संसाधन आबंटन (d) फ्रेम आबंटन (Ans : a)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा देश अपनी तीव्र गति से विकसित होने वाली और गृह प्रणाली के लिए संयुक्त राष्ट्र से निधि प्राप्त करने वाला विश्व का प्रथम देश बन गया है? 
(a) स्विट्जरलैंड (b) अफगानिस्तान (c) बांग्लादेश (d) बर्मा (Ans : c)

13. एंथोसिरोस का कैप्सूल एंथोसिरोस के फ्यूनेरिया से भिन्न होता है, क्योंकि उसमें- 
(a) कॉल्यूमेला होता है। (b) कॉल्यूमेला नहीं होता है। (c) इलेटर होते हैं। (d) इलेटर नहीं होते। (Ans : d)

14. यदि बंद पात्र में कुछ गैस निकाल कर दाब कम कर दिया जाए, तो गैस अणुओं का माध्य मुक्त पथ क्या होगा? 
(a) गेस की प्रकृति के आधार पर बढ़ेगा या घटेगा। (b) बढ़ेगा (c) अपरिवर्तित रहेगा (d) घटेगा (Ans : b)

15. एक नया अणु ऊष्मा प्रघात प्रोटीन 90 डिडियर पिकार्ड द्वारा 2014 में खोजा गया था। नई खोज किसके प्रभावकारी उपचार में सहायक हो सकती है? 
(a) एड्स (b) इनमें से कोई नहीं (c) मलेरिया (d) क्षय रोग (Ans : d)

16. जलवायु परिवर्तन के कारण बढ़ते हुए समुद्र स्तर के खतरे के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा द्वीपसमूह आता है जिसने यूरोपीय नेताओं से सहायता की अपील की है? 
(a) पलाऊ (b) मार्शल द्वीपसमूह (c) तुवालु द्वीपसमूह (d) नौरु (Ans : c)

17. भारतीय संविधान की राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत का विचार किसके संविधान से गृहीत किया गया हैं? 
(a) रूस (b) आयरलैंड (c) अमेरिका (d) ऑस्ट्रेलिया (Ans : b)

18. 'ग्लोबलाइजेशन, डेमोक्रेटाइजेशन और डिस्ट्रीब्यूटिव जस्टिस' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
(a) सलमान रुश्दी (b) करन बजाज (c) अनिता नायर (d) मूलचंद शर्मा (Ans : d)

19. निम्नलिखित में से किस वर्ष गांधी इरविन समझौते पर हस्ताक्षर किए गए? 
(a) 1931 (b) 1929 (c) 1935 (d) 1932 (Ans : a)

20. सीमांत राजस्व क्या है? 
(a) सभी यूनिटों की ब्रिकी से प्राप्त राजस्व (b) किसी फर्म का औसत राजस्व 
(c) अतिरिक्त यूनिट की बिक्री पर प्राप्त राजस्व (d) बेची गई प्रत्येक यूनिट पर प्राप्त राजस्व (Ans : c)

21. किस प्रकार की सुभेद्यता में, अ​नधिकृत मेजबान कुछ प्राधिकार मानदंड को पूरा करके अधिकृत मेजबान होने का बहाना करता है? 
(a) स्पूफिंग (b) टनल (c) फिशिंग (d) कीस्ट्रोक लॉगर (Ans : a)

22. भारतीय वास्तुशिल्प में 'सुर्खी' किसने शुरू की थी? 
(a) कुषाण (b) मुगल (c) गुप्त (d) सल्तनत सुल्तान (Ans : d)

23. निम्नलिखित में से किस फुटबॉल टीम ने 12 अगस्त, 2015 को जॉर्जिया का UEFA सुपर कप जीता? 
(a) अटलाटिको मैड्रिड (b) रीयल मैड्रिड (c) बार्सिलोना (d) सेविल्ला (Ans : c)

24. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन कौन करता है? 
(a) नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक (b) महा अधिवक्ता (c) भारत के मुख्य न्यायाधीश (d) अटॉर्नी जनरल (Ans : c)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा विमानपत्तन पूरी सौर शक्ति से चालित विश्व का प्रथम विमानपत्तन बन गया है? 
(a) अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन (b) लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोली अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन 
(c) नेताजी सुभाषचंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तनम (d) कोचीन अंतर्राष्ट्रीय विमानपत्तन (Ans : d)

26. U-235 श्रृंखला की किस संखया से संबंधित है? 
(a) ऐक्टिनियम श्रृंखला (b) थोरियम श्रृंखला (c) नेप्च्यूनियम श्रृंखला (d) यूरेनियम श्रृंखला (Ans : a)

27. यदि किसी उत्पाद का पूर्ण प्रतिस्पर्धा के अधीन बिक्री मूल्य 25 रुपये है, तो सीमांत राजस्व कितना होगा? 
(a) शून्य (b) 25 रुपए से कम (c) 25 रुपए से अधिक (d) 25 रुपए के बराबर (Ans : d)

28. हरी पत्तियों का पौधा लाल रोशनी में रखने पर कैसा दिखाई देगा? 
(a) लाल (b) काला (c) बैंगनी (d) हरा (Ans : b)

29. मूल्य की दृष्टि से भारतीय निर्यात का अवरोही क्रम बताइए। 
(a) वस्त्र, रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरी सामान (b) वस्त्र, इंजीनियरी सामान, रत्न एवं आभूषण 
(c) इंजीनियरी सामान, रत्न एवं आभूषण, वस्त्र (d) रत्न एवं आभूषण, वस्त्र, इंजीनियरी (Ans : c)

30. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व यह निर्धारित करता है कि समान वंश और से उद्भूत होता है या भिन्न-भिन्न स्त्रोतों से? 
(a) विभोजी प्ररूप (b) संकरीकरण (c) सीरमप्ररूप (d) जीव प्ररूप (Ans : d)

31. प्रतिजन दर्शाने वाली कोशिकाएँ निम्नलिखित में से किसे छोड़कर सभी में विशिष्टीकृत कोशिकाएँ होती हैं? 
(a) गुर्दे (b) त्वचा (c) प्लीहा (d) लसीका ग्रंथि (Ans : a)

32. उच्चतम न्यायालय की मूल अधिकारिता के अंतर्गत क्या शामिल है? 
(a) आंतकवाद से संबंधित मामले (b) भारत की राष्ट्रीय अखंडता 
(c) सिविल और आपराधिक मामले (d) भारत संघ की विभिन्न यूनिटों के बीच विवाद (Ans : d)

33. तुंगता संचयी मेघ कितनी तुंगता पर बनते हैं? 
(a) 10000m – 12000m (b) 1000m – 1800m (c) 2000m – 6000m (d) 6000m – 10000m (Ans : c)

34. किस प्रकार की आण्विक गति का आंतरिक ऊर्जा में कोई योगदान नहीं होता? 
(a) इनमें से कोई नहीं (b) घूर्णीय (c) स्थानांतरण (d) कंपन (Ans : d)

35. मानक के अनुसार परीक्षण किए गए प्रयोगशाला पशुओं के 50% को मारने के लिए कितनी घातक खुराक की आवश्यकता होती है? 
(a) LD50 (b) ID (c) ID50 (d) MLD (Ans : a)

36. 'रेडियोधर्मी यूरेनियम काल निर्धारक' नामक काल निर्धारण विधि का प्रयोग किसके काल निर्धारण के लिए नहीं किया जा सकता? 
(a) मिट्टी (b) फॉसिल और पादप पिंड (c) चट्टानें (d) पृथ्वी पर खनिज (Ans : b)

37. मंड (स्टार्च) पानी में घुलनशील नहीं होता फिर भी यह आलू में बड़ी मात्रा में संचित क्यों रहता है? 
(a) मृदा सूक्ष्मजीवी इसे कंद में जमा करते हैं। (b) यह प​त्तियों से शर्करा के रूप में स्थानांतरित होता है। 
(c) यह आलू की जड़ में संश्लिष्ट रहता है। (d) यह मनुष्य के लिए उपयोगी होता है। (Ans : b)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बनिक यौगिक ताँबे की मौजदूगी में गर्म करने पर नीले-हरे रंग की ज्वाला उत्पन्न करता है? 
(a) ऐनिलीन (b) बेन्जोइक एसिड (c) क्लोरोबेंजीन (d) बेन्जैल्डिहाइड (Ans : c)

39. निम्नलिखित भारतीय लेखकों में से किसे 2015 के मैन बुकर पुरस्कार के लिए 13 अंतर्राष्ट्रीय लेखकों की लंबी सूची में रखा गया है? 
(a) अनुराधा रॉय और संजीव सहाता (b) अरविंद अडिगा और शशि थरूर 
(c) अमिताव घोष और अमृता प्रीतम (d) चेतन भगत और झुम्पा लाहिड़ी (Ans : a)

40. निम्नलिखित में से क्या राज्य का अनिवार्य तत्व नहीं है? 
(a) जनसंख्या (b) संप्रभुता (c) संस्थाएँ (d) सरकार (Ans : c)

41. लघु सिंचाई योजनाओं का कृषि कमान क्षेत्र कितने हेक्टेयर तक होता है? 
(a) 2000 हेक्टेयर (b) 3000 हेक्टेयर (c) 2500 हेक्टेयर (d) 1500 हेक्टेयर (Ans : a)

42. निम्नलिखित में से किस समझौते का लक्ष्य हिंदू-मुस्लिम मतभेदों को सुलझाना था? 
(a) लाहौर समझौता (b) पूना समझौता (c) गांधी-इरविन समझौता (d) लखनऊ समझौता (Ans : d)

43. मृदा द्वारा जल के अवशोषण से संबंधित सिद्धांत क्या है? 
(a) केशिका क्रिया (b) अवशोषण का सिद्धांत (c) संघनन (d) चूषण क्रिया (Ans : a)

44. सामान्य कीन्सवादी मॉडल में साम्यावस्था की विशेषता किसकी समानता द्वारा बताई जाती है? 
(a) नियोजित बचत एवं नियोजित निवेश (b) उपलब्ध बचत एवं उपलब्ध निवेश 
(c) नियोजित बचत एवं उपलब्ध निवेश (d) उपलब्ध बचत एवं नियोजित निवेश (Ans : a)

45. अम्लीय वर्षा में निम्नलिखित में से क्या अधिकतम मात्रा में रहता है? 
(a) H2CO3 (b) HCl (c) HNO3 (d) H2SO4 (Ans : d)

46. निम्नलिखित में से कौन अर्जुन पुरस्कार 2015 प्राप्त करने वालों में से नहीं है? 
(a) जीतू राय (निशानेबाजी) (b) पी.आर. श्रीजेश (हॉकी) (c) दीपा करमाकर (जिमनास्टिक) (d) अनूप सिंह (कुश्ती) (Ans : d)

47. जिस समय भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई उस समय इंग्लैंड का प्रधान मंत्री कौन था? 
(a) एटली (b) चर्चिल (c) माउंटबेटन (d) वेवेल (Ans : a)

48. वैदिक साहित्य की रचना किस काल में हुई? 
(a) 3000 ई.पू. में 1000 ई.पू. के बीच (b) 2500 ई.पू. में 500 ई.पू. के बीच 
(c) 3500 ई.पू. में 2500 ई.पू. के बीच (d) 3500 ई.पू. में 1000 ई.पू. के बीच (Ans : b)

49. अर्थव्यवस्था की मूल समस्याएँ क्या हैं?
(a) निर्धनता का उन्मूलन और आय एवं संपदा की विषमताओं को कम करना। (b) क्या, कैसे और किसके लिए उत्पादन के बारे में निर्णय करना 
(c) सभी को सामाजिक सुरक्षा एवं रोजगार उपलब्ध कराना (d) सभी को जीवन की मूल आवश्यकताएँ उपलब्ध कराना (Ans : b)

50. महाबलीपुरम में रथ मंदिरों का निर्माण किसके द्वारा कराया गया? 
(a) पल्लवों (b) चालुक्यों (c) चेदी (d) चोल (Ans : a)

SSC Multitasking Exam Papers in Hindi

SSC Multitasking Exam Papers in Hindi - एसएससी मल्टी-टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ की आगामी परीक्षा में आपकी सफलता के लिए नीचे मल्टी टास्किंग परीक्षा का सॉल्वड पेपर दिया जा रहा है। इस परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी, 2014 को प्रथम पाली में किया गया था। हम यहां इसके सामान्य अध्ययन के सभी प्रश्नों को एक पंक्ति के रूप में प्रस्तुत कर रहे है।


1. किस अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र में क्या शामिल होता है? – कृषि और सम्बन्धित गतिविधियाँ 
2. ब्याज का तरलता अधिमान सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया है? – जे. एम. कीन्स 
3. किसी व्यक्ति की कुल आय का एक अंश उपयोग पर व्यय किया जाता है। शेष भाग क्या कहलाता है? – बचत 
4. बढ़ते हुए प्रतिफल की स्थिति अन्यथा क्या कहलाती है? – घटती हुई लागत 
5. एकाधिकार का क्या आशय है? – प्रतिस्पर्धा का अभाव 
6. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत का दूसरा सर्वाधिक आबादी वाला राज्य कौनसा है? – महाराष्ट्र 
7. किस देश में संसदीय प्रकार की सरकार है? – न्यूजीलैंड 
8. न्यायिक समीक्षा की धारणा कहाँ के संविधान से ली गई है? – यू.एस.ए. 
9. भारत के संविधान में बजट को क्या कहा जाता है? – वार्षिक बजट स्टेटमेंट 
10. सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च प्रधान सेनापति कौन होता है? – राष्ट्रपति 
11. औजार और अस्त्र-शस्त्र बनाने के लिए भारत के आरम्भिक निवासी क्या प्रयोग करते थे? – पत्थर 
12. एक भारतीय संत (पुजारी) का नाम बताइए जिसने 1893 में शिकागो (यू.एस.) में आयोजित 'धर्मों का विश्व सम्मेलन' में भाग लिया था? – स्वामी विवेकानंद 
13. छत्रपति शिवाजी किसका अनुयायी था? – रामदास 
14. महानतम कुषाण शासक कौन था? – कनिष्क 
15. आर्य समाज का संस्थापक कौन था? – दयानंद सरस्वती 
16. वन, कोयला, खनिज तेल और जल इनमें से कौनसा जीवेतर (अजैव) स्त्रोत है? – जल 
17. कृष्णा-गोदावरी नदी घाटी में तेल की सम्भावना वाला हाल में पाया गया क्षेत्र क्या कहलाता है? – राव्वा ऑफशोर ब्लॉक 
18. भील, खोंड, कूकी और मुंडा इनमें से कौनसा जनजातीय समूह मणिपुर में पाया जाता है? – कूकी 
19. बंदरगाहों का उत्तर से दक्षिण की ओर सही क्रम है– मच्छलिपटनम, चेन्नई, नागापट्टिम, तूतीकोरिन 
20. सैंटा क्रूज क्या है? – मुम्बई में एक घरेलू हवाई पत्तन 
21. जैविकी का जनक कौन है? – अरस्तू 
22. वर्गीकरण की सबसे छोटी इकाई क्या है? – जाति 
23. एरेन्काइमा कहाँ पाया जाता है? – जलीय पौधों में 
24. विटामिन A के अभाव से क्या होती है? – रतौंधी 
25. लौंग क्या है? – सूखी हुई पुष्प कलिका
26. सामान्यत: प्रयुक्त सुरक्षा फ्यूज-तार किससे बनाई जाती है? – टिन और लैड की​ मिश्रधातु से 
27. किस तापमान पर जल का घनत्व अधिकतम होता है? – 4°C 
28. ठोस छड़ का रेखीय प्रसार अपनी कि अवधि से मुक्त होता है? – ऊष्मा प्रवाह की अवधि 
29. धातु से बाधित की जाने वाली कैथोड किरणें किसका उत्सर्जन करती हैं? – X-किरणों का 
30. किस नेटवर्क में, सभी साधन हब नामक एक साधन से संयोजित होते हैं और उसके माध्यम से संचार करते हैं? – स्टार 
31. इमेज फाइलें ई-मेल प्रलेखों के साथ भेजी का सकती हैं, किसका प्रयोग करके– संयोजनों का 
32. किस आविष्कार ने कम्प्यूटरों की तीसरी पीढ़ी बनाई? – इंटेग्रेटिड चिपों 
33. हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है? – नाभिकीय संलयन 
34. शुद्ध जल का pH क्या है? – सात 
35. शुद्ध जल को अपद्रव्यों (अशुद्धताओं) से अलग करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? – आसवन 
36. H2SO4 का प्रयोग किस रूप में नहीं किया जा सकता? – रोगाणुनाशी 
37. गोबर गैस में मुख्यत: क्या होती है? – मेथैन 
38. 'कार्बन क्रेडिट' शब्द किसके साथ सम्बन्धित है? – पर्यावरण की रक्षा 
39. पौधे के पत्तों का हरा रंग किसके कारण होता है? – क्लोरोफिल 
40. ताप को मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं? – थर्मामीटर 
41. दिसम्बर 2013 में सबसे नया राजनीतिक दल कौनसा बना? – ए.ए.पी. 
42. नोबेल शान्ति पुरस्कार-2013 किसको दिया गया था? – रासायनिक शस्त्रों के निषेध के लिए संगठन 
43. दिसम्बर 2013 के दौरान कांग्रेस राजनीतिक दल द्वारा शासित न किया गया कौनसा राज्य है? – छत्तीसगढ़ 
44. भारत में मून मिशन (चाँद मिशन) को क्या नाम दिया गया है? – चंद्रयान I
45. लीरा किस देश की मुद्रा थी? – इटली 
46. गरम करने पर, जिप्सम के जल की कुछ मात्रा (अंश) समाप्त हो जाती है और यह क्या बन जाता है? – प्लास्व्टर ऑफ पेरिस 
47. कौनसा सरकार का एक अंग नहीं है? – प्रभुसत्ता 
48. अलमत्ती बाँध किस नदी पर निर्मित है? – कृष्णा 
49. न्यूट्रॉन का पता लगाने वाले वैज्ञानिक का क्या नाम है? – चैडविक 
50. शैम्पेन और सोडा में किसके बुलबुले होते हैं? – कार्बन डाइऑक्साइड

SSC CGL Tier-I Exam General Knowledge Questions with Answer

SSC CGL Tier-I Exam General Knowledge Questions with Answer–
1. स्वतंत्रता संग्राम के दौरान काकोरी कांड कब घटित हुई थी? 
(a) वर्ष 1925 (b) वर्ष 1929 (c) वर्ष 1933 (d) वर्ष 1939 (Ans : a)

2. सिचायिन ग्लेशियर विवाद किन दो देशों के बीच है? 
(a) भारत और चीन (b) भारत और पाकिस्तान (c) भारत और तिब्बत (d) भारत और म्यांमार (Ans : b)

3. भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी और किस राज्य की थी? 
(a) सरोजिनी नायडू, मध्य प्रदेश (b) सुचेता कृपलानी, उत्तर प्रदेश 
(c) सुचेता कृपलानी, मध्य प्रदेश (d) सरोजिनी नायडू, उत्तर प्रदेश (Ans : d)

प्राचीन भारतीय इतिहास-अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न



प्राचीन भारतीय इतिहास-अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न



1. खालसा क्षेत्र से भू-राजस्व एकत्रित करने वाला अधिकारी कौन था? – आमिल 
2. बर्नी के अनुसार 'शिक' नामक प्रशासनिक इकाई की स्थापना किसने की? – गियासुद्दीन बलबन ने 
3. जहाँगीरी महल, मरियम महल, बीरबल महल और जोधाबई महल इनमें से किस महल में भित्ति चित्र है? – जहाँगीर महल 

Rajasthan Patwari Exam Solved Hindi Questions Paper 2015

Rajasthan Subordinate and Ministerial Service Selection Board PATWAR (Pre.) Recruitment exam of the year 2015 held on dated 13 February, 2015. We are giving 30 questions of Hindi Language of this exam with answers.

1. 'उर्वरा' शब्द के लिए वाक्यांश है– 
(a) बंजर भूमि (b) उपजाऊ भूमि (c) ऊसर भूमि (d) समतल भूमि (Ans : b)

2. 'व्याकरण जानने वाला' वाक्य के लिए एक शब्द है– 
(a) व्याकरण ज्ञाता (b) व्याकरण-विशेषज्ञ (c) वैयाकरण (d) व्याकरण पण्डित (Ans : c)

3. 'बाँहें खिलना' मुहावरे का अर्थ है– 
(a) बाल बिखर जाना (b) बहुत खुश होना (c) बगल झाँकना (d) कलि खिलना (Ans : b)